चिरकुंडा। चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सोमवार को दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे एनयूएलएम) के तहत क्रेडिट लिंकेज प्राप्त स्वयं सहायता समूहों को विभागीय निर्देशानुसार उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन हुआ।उक्त प्रशिक्षण के तहत स्वयं सहायता समूह के क्रेडिट लिंकेज प्राप्त 40 लाभार्थियों को 27 फरवरी से 04 मार्च तक 6 दिवसीय प्रशिक्षण चयनित एजेंसी नेशनल इंडस्ट्रियल कंसल्टेंसी सेंटर द्वारा प्रदान किया गया।साथ ही सभी प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार पासवान ने कहा कि एनयूएलएम शहरी गरीबी उन्मूलन की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा उद्यमिता विकास कार्यक्रम के व्यवसाय करने व समूहों एवं व्यापारियों को व्याज में सब्सिडी प्रदान कर बैंक द्वारा ऋण दिया जाता हैं,किन्तु व्यवसाय को सफलतापूर्वक व्यवस्थित ढंग से चलाने हेतु व्यावसायिक कौशल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है,इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाता है।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऋण प्राप्त व्यापारियों एवं समूह की महिलाओं को व्यवसाय करने हेतु मार्केटिंग के गुण,खाता बही के रखरखाव,प्रबंधन की जानकारी एवं सरकारी ऋण की विस्तृत जानकारी देना है जिसका लाभ परीक्षणार्थियों द्वारा उठाया गया।मौके पर चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान,नगर प्रबंधक मुकेश निरंजन,नगर मिशन प्रबंधक अरुण बड़ाईक, सामुदायिक संगठनकर्ता कौशिक मित्रा,एनआईसीसी के मुख्य कार्यपालक कुंदन उपाध्याय, लेखापाल सबा प्रवीन आदि थे।