आसनसोल (संवाददाता): आसनसोल नगर निगम के मेयर पद की शपथ लेने के बाद से ही जानता के सेवा में लगा गए है आसनसोल नगर निगम के सभी 106 वॉर्ड के सभी लोगो के लिए अपने मेयर कार्यालय का मुख्य द्वार आम जानता के लिए खोल दिया है जिला अध्यक्ष मेयर सह विधायक बिधान उपाध्याय ने कहा कि मेयर का दरवाजा जनता के लिए हर समय खुला है और अब इसी तरह से खुला रहेगा ताकि जनता को कोई दिकत ना आये यह नगर निगम जनता की सेवा के लिये है।