Kolkata Underwater Metro: नदी के नीचे इंजीनियरिंग का चमत्कार!, 6 मार्च को पीएम मोदी देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए इसकी खासियत

कोलकाता। लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी कई राज्यों का दौरा करने वाले हैं। मोदी 6 मार्च को कोलकाता जाएंगे। यहां वो देश के पहले अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे।

शानदार इंजीनियरिंग के जरिए तैयार देश का ये पहला मेट्रो है, जो नदी के नीचे से सुरंग बनाकर तैयार की गई है। कोलकाता मेट्रो का ये सेक्शन हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक बनाया गया है। इस मेट्रो कॉरिडोर का 520 मीटर हिस्सा हुगली नदी के नीचे है। हुगली नदी के सतह से 32 मीटर नीचे से यहां सुरंग से होकर मेट्रो ट्रेन गुजरेगी। यहां मेट्रो ट्रेन को हुगली नदी की 520 मीटर लंबाई को पार करने में एक मिनट से भी कम वक्त लगेगा।

हुगली नदी के नीचे से मेट्रो ट्रेन की सुरंग बनाने का काम साल 2017 में शुरू हुआ था। इस मेट्रो कॉरिडोर के नदी के नीचे के सुरंग को इस तरह तैयार किया गया है कि इसमें नदी का एक बूंद पानी प्रवेश नहीं कर सकता। खास बात ये है कि नदी के नीचे सफर करते वक्त भी यात्रियों को मेट्रो के भीतर 5जी इंटरनेट सेवा मिलती रहेगी। हुगली नदी के नीचे से होकर जा रहे मेट्रो की सुरंग में नदी के हिस्से में ऐसी रोशनी की गई है, जिससे यात्रियों को ट्रेन में बैठकर ही पता चल जाएगा कि वो किस वक्त हुगली नदी के नीचे से गुजर रहे हैं। देश में ये पहला मेट्रो कॉरिडोर है, जो नदी के नीचे तैयार किया गया है। अभी हुगली नदी को पार करने के लिए फेरी सर्विस या हावड़ा ब्रिज से होकर ही जाना पड़ता है।

पीएम मोदी इसके अलावा कोलकाता में तारातला और माझेरहाट के बीच मेट्रो कॉरिडोर का भी उद्घाटन 6 मार्च को करने वाले हैं। इस कॉरिडोर में मेट्रो का स्टेशन माझेरहाट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के ऊपर तैयार किया गया है। ये भी देश में पहली बार हुआ है। देश में कहीं और इस तरह का मेट्रो स्टेशन आपको फिलहाल देखने को नहीं मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?