आसनसोल मे आयोजित होने वाले तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कुल्टी मे बैठक

बराकर। कुल्टी विधानसभा के बराकर बस स्टैंड स्थित एक निजी मैरिज हॉल में बुधवार को तृणमूल कुल्टी ब्लॉक अल्पसंख्यक सेल के कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष अमजद अंसारी द्वारा आगामी तीन मार्च को होने वाली आसनसोल रेल पार इलाके मे अल्पसंख्यक सेल के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। जिस बैठक मे पश्चिम बर्धमान तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष सैयद महफूज हसन मोनू व तृणमूल एससीएसटी के पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष मोहन धिवर सहित तृणमूल के कई अन्य नेता व कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे।तृणमूल अल्पसंख्यक सेल द्वारा आयोजित इस बैठक मे कैसे और किस तरह लोकसभा चुनाव मे खड़े तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को भारी से भारी मतों से जीत दर्ज करवाया जाए उसपर चर्चा की गई। इसके अलावा आगामी तीन मार्च को आसनसोल रेलपार मे आयोजित होने वाले तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के कार्यक्रम को सफल बनाया जाए उसपर भी रणनीति तैयार की गई। उन्होने कहा सैयद महफूज हसन ने कहा की तीन मार्च के बाद आगामी दस मार्च को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी द्वारा आयोजित होने वाले ब्रिगेड मैदान के कार्यक्रम मे भारी से भारी संख्या मे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी व अभिषेक बैनर्जी मंत्री मलय घटक का हाँथ और भी मजबूत करना है ।वहीं एससीएसटी के पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष मोहन धिवर ने कहा की देश मे नरेंद्र मोदी की सरकार एससीएसटी ही नही बल्कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए भी बहोत बड़ा खतरा है। अगर इस बार भी केंद्र मे मोदी की सरकार बन गई तो अल्पसंख्यक व एससीएसटी समाज को मिलने वाला तमाम छूट पूरी तरह ख़त्म हो जाएगा इस लिये सभी को एकजुट होकर बंगाल ही नही बल्कि पुरे देश से भाजपा शासित मोदी की सरकार को भगाना है। इस दौरान कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष कंचन राय ,एससी ओबीसी सेल के कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष दीनानाथ रोहिदास, जिला सचिव मीर हासिम, साजन कादरी, बदरे आलम, सलीम रिजवान, खुर्शीद आलम, टोनी लोहिया,तोनु मुखर्जी, शाहनवाज अंसारी, आशिफ अंसारी ,रिंकू अंसारी ,मनावर अंसारी, जावेद अंसारी सहित टीएमसी करएकर्त उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?