कोलकाता, गर्मी की शुरुआत के साथ वार्ड 42 के ब्रेबर्न रोड के नंदराम मार्केट के नजदीक प्याऊ का लोकार्पण किया गया। स्व. प्रभाती लाल एवं स्व. रतन लाल गुजथरवासिया की पुण्य स्मृति में उनके परिवार के लोगो ने श्री श्याम सेवा मंडल के सानिध्य में प्याऊ का निर्माण करवाया।
प्याऊ का लोकार्पण वार्ड 42 के पार्षद महेश शर्मा ने किया।मौके पर समासेवी पप्पू चांड्क पुरुसोतम अग्रवाल,व संस्था के दिपक गुप्ता अशोक अग्रवाल, चंदन शर्मा, निर्मल चौधरी, प्रकाश पोद्दार, विरेन्द्र संगानारिया,रिषभ वेगानी उपस्थित थे