आसनसोल। IRCTC इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा 20 मार्च से दक्षिण भारत दर्शन के विशेष पर्यटक ट्रेन यात्रा को शुरू किया जाएगा।
पश्चिम बंगाल बिहार एवं झारखंड के लोग इस विशेष पर्यटक ट्रेन के माध्यम से दक्षिण भारत दर्शन का यात्रा कर सकेगे।
इसको लेकर मंगलवार को आईआरसीटीसी के अधिकारी निखिल प्रसाद और कुमारी चंद्र प्रभा ने आसनसोल रेलवे स्टेशन में एक संवाददाता सम्मेलन किया जहा उन्होंने कहा कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( IRCTC) के द्वारा दक्षिण भारत टूरिस्ट ट्रेन इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड जो कि रेल मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार का उपकम है तथा रेलवे बोर्ड के वित्तीय वर्ष 2021-2022 में निर्देशानुसार तीर्थयात्री विशेष पर्यटक ट्रेन का आयोजन किया जा रहा है।यह यात्रा 10 रात ओर 11 दिन का होगा।इस यात्रा के दौरान तिरुपति मदुरई रामेश्वरम कन्याकुमारी और पुरी में मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे। 20 मार्च को तीर्थयात्री स्पेशल ट्रेन जो बिहार के मुंगेर से शुरू होगी इसके बाद भागलपुर सुल्तानगंज कहलगांव साहिबगंज तीन पहाड़ बरहरवा पाकुड़ रामपुरहाट बोलपुर बर्दवान दानकुनी अंडाल मेचेदा खड़कपुर के रास्ते जाएगी। इस यात्रा के लिए नॉन एसी कमरों के लिए प्रति व्यक्ति प्रति दिन का किराया 900 रुपए और एसी कमरों के लिए 1500 रुपए है 11 दिनों के इस यात्रा के लिए नॉन ए सी यात्रियों को कुल पैकेज 10395 रुपए और ए सी यात्रियों का कुल पैकेज 17325 रुपए लगेंगे।इस पैकेज में नॉन एसी यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा धर्मशाला में रात्रि विश्राम शाकाहारी भोजन नाश्ते चाय की व्यवस्था और नॉन एसी बसों द्वारा दार्शनिक स्थलों का भ्रमण यात्रा बीमा सुविधा के साथ उपलब्ध कराया जाएगा वही एसी यात्रियों को 3 एसी क्लास में यात्रा होटल में रात्रि विश्राम शाकाहारी भोजन नाश्ते के साथ उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही नॉन एसी बसों द्वारा दार्शनिक स्थलों का भ्रमण यात्रा बीमा सुविधा के साथ कराया जाएगा क्योंकि अभी भी कोरोना पूरी तरह से गया नहीं है इसको देकते हुए तीर्थयात्री विशेष पर्यटक ट्रेन कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत चलायी जाएगी ।इस वजह से सभी कोच और पैंट्री कार का समय-समय पर सैनिटाइजेशन किया जाएगा सभी धर्मशाला होटल के रूमों को यात्रियों द्वारा चेक इन से पहले सैनिटाइज किया जाएगा । इसके अलावा सभी वॉशरूम की भी समय-समय पर सफाई की जाएगी यहां तक की यात्रियों के सामान का भी समय-समय पर सैनिटाइजेशन होगा किचन में सभी स्टाफ को सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करना होगा एवं मास्क हैंड ग्लव्स का उपयोग आवश्यक है।इस यात्रा के दौरान अगर कोई यात्री कोरोना से संक्रमित होकर अपनी यात्रा रद्द करता है तो उसको उसके पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे।यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भागलपुर सुल्तानगंज कहलगांव साहिबगंज तीन पहाड़ बरहरवा पाकुड़ रामपुरहाट बोलपुर बर्दवान दानकुनी अंडाल मेचेदा खड़कपुर में बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है इन सभी स्टेशनों पर यात्रा की टिकट बुकिंग करने के लिए आईआरसीटीसी ने अपना हेल्पलाइन नंबर 9002040142 जारी की जिसपर यात्री 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं।