पटना, 27 फरवरी । राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव की करीबी संदेश से विधायक किरण देवी के गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित आवास पर मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। बताया गया है फिलहाल वह और उनका परिवार आवास में मौजूद नहीं है।
किरण देवी के पति अरुण कुमार यादव भी संदेश से विधायक रह चुके हैं। ईडी की आज की कार्रवाई से पहले जनवरी में किरण के घर पर सीबीआई दबिश दे चुकी है। बालू कारोबारी अरुण यादव को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का करीबी माना जाता है। साल 2023 में भी सीबीआई ने छापा मारा था। आरोप है कि अरुण ने बालू के कारोबार से ही पटना में काफी संपत्ति बनाई है। उन्होंने लालू परिवार को कई फ्लैट तोहफे में दिए हैं। इस कार्रवाई को इन्हीं आरोपों से जोड़कर देखा जा रहा है।