आसनसोल। विकसित रेल, विकसित भारत 2047’ के दृष्टिकोण के साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अमृत स्टेशन योजना’ के तहत सोमवार 26 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम भारतीय रेलवे पर 41,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 553 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी और लगभग 2000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन या राष्ट्र को समर्पित किया। इनमें दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन का बर्णपुर स्टेशन का पुनर्विकास भी शामिल है। बर्नपुर स्टेशन को 11 करोड़ रुपए से सजाया और संवरा जाएगा। आद्रा रेल मंडल में कुल 12 स्टेशनों के विकास पर 270 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस अवसर पर बुर्णपुर रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया!
बुर्णपुर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिलान्यास को विशाल स्क्रीन पर दिखाने की व्यवस्था की गयी थी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ने बटन दबाकर 26 फरवरी 2024 को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से पूरे भारत मे 554 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना तथा 1500 विभिन्न (ROB/RUB) परियोजनाओं का उद्घाटन एवं कई परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित किया। इसके बाद आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक अग्निमित्रा पाल ने शिलापट्ट का अनावरण कर बर्नपुर स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस सन्दर्भ मे उन्होंने कहा कि बार्नपुर उन 554 अमृत भारत स्टेशनों में से एक है, जिनकी शुरुआत प्रधानमंत्री ने आज के दिन की. 11.04 करोड़ की लागत से बुर्णपुर स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जाएगा। पूरे स्टेशन में शेड, पार्किंग, कॉफी शॉप, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं आदि होंगी। इससे ढाई लाख लोगों को फायदा होगा.उन्होंने यह भी कहा कि आसनसोल के लोगों की समस्याओं को देखते हुए रेल मंत्री से लिखित अनुरोध किया गया था. बताया गया कि आसनसोल कोर्ट बाजार रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे लाइन पार करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए वहां ओवर ब्रिज बनाया जाए। इसी कारण से दामोदर रेलगेट पर अंडरपास की आवश्यकता है। विधायक ने दावा किया कि दो का निर्माण कराया जाएगा। उनकी मंजूरी मिल गयी है दोनों काम करीब 2 साल में पूरे हो जाएंगे।
इस कार्यक्रम में रेलवे अधिकारियों के अलावा बर्नपुर आईएसपी के सुरजीत मिश्रा, केसी शर्मा, बर्नपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल, अनिल मोहनक, अतुल श्रीवास्तव, पवन गुटगुटिया, आशा शर्मा, प्रशांत चक्रवर्ती समेत अन्य मौजूद थे।
इस संबंध में आद्रा मंडल के डीआरएम सुमित नरूला ने मीडिया को बताया कि आद्रा रेल मंडल के 12 स्टेशनों के विकास पर कुल 270 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. जिनमें से 3 स्टेशनों का पुनर्निर्माण अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत 139.23 करोड़ रुपये की कुल लागत से किया जा रहा है। इस अवसर पर स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा लोक नृत्य एवं गीत से परिपूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को गणमान्य व्यक्तियों ने पुरस्कृत किया।