रानीगंज। रानीगंज के ईस्ट कॉलेज पाड़ा स्थित श्री श्री सिद्धि दाता शिव मंदिर से आज महाशिवरात्रि शुभ अवसर पर एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 351 महिलाओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया यह कलश यात्रा बड़ा बाजार सियार रोड पीएम आलिया रोड के रास्ते वापस मंदिर में आकर समाप्त हुई इस मौके पर यहां मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारी और सदस्यों के अलावा 36 नंबर वार्ड के टीएमसी पार्षद दिव्येंदु भगत और अट्ठासी नंबर वार्ड की टीएमसी पार्षद नेहा साव विशेष रूप से उपस्थित थे इन दोनों पार्षदों ने भी रैली में भक्तों के साथ हिस्सा लिया इस मौके पर यहां बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे सभी शिव भक्ति के धुन पर नाचते गाते आगे बढ़े और पवित्र जल लेकर वापस मंदिर लौट आए।