आसनसोल। आसनसोल दक्षिण थाना के संतीशा स्थित नेशनल ग्लास वर्क्स फैक्ट्री में एक मजदूर की मौत से तनाव फैल गया.यह घटना मंगलवार सुबह की है धेमोमेन कोलयरी निवासी 40 वर्षीय कृष्णा नोनिया कार्य करने के दौरान भरा हुआ बोरी का रैक अचानक उसके ऊपर गिर गया बोरा से दबने के कारण मौत हो गई।इस घटना से फैक्ट्री परिसर में हड़कंप मच गया है। वही इस घटना के बाद मुआवजा को लेकर मृतक के परिजन और मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया
साथ में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि कारखाने में मजदूर लोडिंग-अनलोडिंग कर रहे थे। उसी दौरान माल भरा हुआ बोरा का ढेर उसके ऊपर गिर गया। इसमें दबने के कारण मजदूर कृष्णा नोनिया की मौत हो गई। वहीं मुआवजे के मांग पर फैसला न होने तक परिजनों तथा मजदूरों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। घटना के विरोध में बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने कारखाने में जाकर विरोध जताया।
वही इस घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी कारखाना प्रबंधन की ओर से घटनास्थल पर नहीं आने से लोगो में आक्रोश बढ़ रहा है। मालिक मजदूरों को पुलिस की मध्यस्थता में बातचीत करने की बात कह रहा। लेकिन मजदूर कारखाने में ही बात चित के पैसले पर अड़े हैं। पुलिस मजदूरों और मृत के परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही थी।
समाचार लिखे जाने तक मुआवजे को लेकर फैसला नहीं हो पाया था।