चित्तरंजन (संवाददाता) :- चित्तरंजन निवासी एक युद्धग्रस्त यूक्रेन से घर आ गई है उत्तम शर्मा को उनके परिवार वालों ने मंगलवार को इसकी सूचना दी। अपने परिवार की ओर से उन्होंने कहा कि वह उस देश में चिकित्सा की पढ़ाई करने गए थे। उत्तम शर्मा।लेकिन वहां युद्ध की स्थिति को देखते हुए
चित्तरंजन के बेटे उत्तम शर्मा ने यूक्रेन की पश्चिमी सीमा के लिए कीव छोड़ दिया है। दूर जाने का सुझाव दिया। किसी तरह ट्रेनमें बैठकर उनका बेटा अन्य लोगों के साथ देश की पश्चिमी सीमा के लिए रवाना हो गया।
उधर दुर्गापुर के रहने वाली मेडिकल की छात्रा पोर्नश्री दास पहले ही यूक्रेन से दुर्गापुर लौट चुकी हैं।पर्नाश्री ने कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन का अनुभव बहुत अच्छा नहीं है। वे भीषण ठंड से पीड़ित थे, लेकिन यूक्रेन के पश्चिमी भाग में युद्ध का बहुत कम प्रभाव पड़ा। उन्होंने 26 फरवरी को सुबह 11 बजे रोमानिया से उड़ान भरी और शाम 6 बजे दिल्ली पहुंचे। फिर उन्होंने दिल्ली में रात बिताई और कल अंडाल एयरपोर्ट पहुंचे। दुर्गापुर के अनुमंडल शासक शेखर कुमार चौधरी ने एयरपोर्ट से पोर्नश्री का स्वागत किया और उन्हें घर ले गए. उनके घर के लोग भी थे.अब चित्तरंजन शहर को उत्तम शर्मा की वापसी का इंतजार है.