सालानपुर (संवाददाता):- आसनसोल नगर निगम के मेयर व बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने रूपनारायणपुर बिहार रोड शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की.
इस दिन मेयर व विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि शिव मंदिर में रूपनारायणपुर के साथ एक अभयारण्य और परंपरा है। हर साल मैं इस मंदिर में पूजा करने आता हूं। मंदिर में कई लोग इकट्ठा होते हैं। मैंने ठाकुर से प्रार्थना की कि औद्योगिक क्षेत्र के लोग और पूरे देश के लोग स्वस्थ रहें।इस मौके पर जिलापरिषद के कर्माधक्ष मोहम्मद अरमान ,एवं सलानपुर ब्लॉक तृणमूल के महासचिव भोला सिंग उपस्थित थे