
आसनसोल। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सालानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपनारायणपुर इलाके से पुलिस ने चोरी के आरोप में दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहम्मद कौसर और मोहम्मद गुलजार हैं। जो आसनसोल के रेलपार आजाद बस्ती के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी की सामग्री बरामद कर ली है। उनके पास से कई बर्तन, तांबा, लोहा और अन्य सामान मिले हैं।बताया जाता है कि रूपनारायणपुर इलाके में कई बार अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटना हुई है। तब से रूपनारायणपुर फाड़ी की पुलिस सक्रिय है। कड़ी निगरानी और विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के बाद चोरों का यह समूह आख़िरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। सूत्रों के अनुसार इलाके में फेरी या कूड़ा उठाने के नाम पर खाली घरों या बंद घरों की रेकी करते हैं और रात में चोरों का एक गिरोह उस घर में चोरी और लूटपाट करता था। उस गिरोह के दो सदस्य चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गये। रविवार को पुलिस द्वारा इन दोनों अभियुक्त को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया। जहां से पुलिस इन दोनों को रिमाड पर लेकर आगे की जांच को लेकर पूछताछ करेगी
