रानीगंज(संवाददाता): शिवरात्रि के अवसर पर वक्ता नगर ग्राम वासियों की तरफ से विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें कई देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां, ऊंट, घोड़े, कई प्रकार के बैंड बाजे के साथ पूरे ग्राम वासियों ने पूरे गांव की परिक्रमा की। बकतानगर छैलै काली मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई पूरे गांव की परिक्रमा करते हुए रघुनाथ मंदिर में जाकर शोभा यात्रा का समापन हुआ। गांव के युवा समाजसेवी जयदेव खा, सुकुमार खा, अमित खा, शंकर खां, नारायण साधु, मुक्ति पदों मंडल, अचिंतो घोषाल मानिक खा सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। ग्राम वासियों की तरफ से वरिष्ठ सदस्य सोमनाथ खा ने बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर प्रथम वर्ष शोभा यात्रा निकाली गई है पूरे ग्राम वासियों ने मिलजुल कर इस शोभायात्रा में हिस्सा लिया है। पुरोहित विजन चक्रवर्ती एवं अन्य कई पुरोहितों ने पूजा अर्चना की। रघुनाथ मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था।