
रानीगंज। देर रात एक परिवारीक घर का गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी आग के कारण एक घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.जिस कारण घर का सारा सामान जल गया।घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले सबकुछ जलकर राख हो चुका था। घटना शुक्रवार की रात करीब 11:30 बजे रानीगंज के वार्ड नंबर 91 के गिरजा पारा के नेपाली धौरा इलाके में हुई। घनी आबादी वाले इलाके में ऐसी आग लगने से आसपास के लोग घबरा गए और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। बाद में जब फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई तो दमकल की एक गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विकास ठाकुर नेपाली क्वार्टर के उस मकान में अपनी मां के साथ रहता था। उन्होंने रात के समय काला धुआं निकलते देखा। फिर कान फाड़ देने वाले विस्फोट के बाद पूरे घर में आग लग गयी। फर्नीचर और अन्य बिजली के सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एक मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गई। स्थानीय निवासियों ने सबसे पहले आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। घटना के संबंध में गृहस्वामी के पुत्र विकास ठाकुर ने बताया कि उनका सारा सामान जलकर राख हो गया। वही रानीगंज के वार्ड संख्या 91 के पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता राजू सिंह मौके पर पहुंचे। बाद में उन्होंने परिवार की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया और कहा कि पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी।।
