संदेशखाली में सिख आईपीएस ऑफिसर को खालिस्तानी कहने का विरोध मे आसनसोल धधका रोड सिख संगत गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने थाना में दर्ज कराई शिकायत

आसनसोल। आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धधका रोड सिख संगत गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सेक्रेटरी गुरुतियांन सिंह के तरफ से संदेशखाली में भाजपा नेता द्वारा सिख आईपीएस अधिकारी पर विवादित टिप्पणी को लेकर आसनसोल उत्तर थाना में शिकायत दर्ज कराई है सिख संगत गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी धधका रोड के तरफ से संदेश खाली में पुलिस ऑफिसर आईपीएस जसप्रीत सिंह को अपनी ड्यूटी करने के दौरान भाजपा द्वारा खालिस्तान कहा जाने का विरोध किया जिस तरह से संदेश खाली में सिख आईपीएस ऑफिसर जसप्रीत सिंह को बीजेपी द्वारा ड्यूटी के दौरान उन्हें खालिस्तान कहा गया है, सिख संगत गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी उसका हम लोग जबरदस्त विरोध करते हैं। बीजेपी को इसकी माफ़ी पुरे सिख समाज से मांगनी पड़ेगी, सिख कौम हर समय शांतिप्रिय ढंग से रहती है और पूरे विश्व की शांति की कामना अपने अरदास में करती है। लेकिन एक पगड़ी पहने हुए पुलिस ऑफिसर को इस तरह से सरेआम खालिस्तान कहा गया। इसकी हम लोग सख्त निंदा करते हैं।कहा कि सिख समाज हर समय पूरे संसार के भला चाहती है, नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाने शरबत का भला अर्थात पूरी दुनिया का भला चाहती है। कभी भी जब दुनिया में आबता आई है कोरोना काल हो या फिर भूकंप पीड़ित या फिर कुछ अन्य घटनाएं सिख मानवता की सेवा करने के लिए आगे आए हैं और सिख की पगड़ी को इस तरह से देखकर राजनीतिक दलों द्वारा खालिस्तान कहा जा रहा है। इसका हम लोग तीव्र विरोध करते हैंइस मुद्दे को पार्लियामेंट में उठाना चाहिए। ताकि किसी भी सीख को कोई भी राजनीतिक दल हो या आम नागरिक हो खालितानी कहने की हिम्मत ना करें कि बीजेपी द्वारा खालिस्तानी कहने का इन सभी को माफी मांगनी होगी पूरे सिख समाज से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?