
ईसीएल व नेशनल एससी-एसटी हब, कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में हुआ आयोजन
जामुड़िया। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड व नेशनल एससी-एसटी हब, कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय सभागार में गुरुवार एक स्पेशल वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम सफ़लतापूर्वक संपन्न हुआ। ग़ौरतलब है कि अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति व महिला उधमियों के लिए यह विशेष कार्यक्रम रखा गया था जिसमें सहायक निदेशक (आईईडीएस), एमएसएमई श्री राजर्षि माजी, सहायक निदेशक (आईईडीएस), एमएसएमई श्री तापस राय, नेशनल एससी-एसटी हब, कोलकाता के प्रभारी श्री मृगांका सरकार, यंग एन्त्रेप्रेनेउर्स चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संस्थापक व अध्यक्ष श्री जितेन प्रसाद, यंग एन्त्रेप्रेनेउर्स चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री दिलीप कुमार पासवान प्रमुखता से उपस्थित रहे। इनके साथ ईसीएल मुख्यालय से महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) श्री पी. ई. अरुण कुमार, प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) श्री प्रणव विश्वास, उप प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) श्री सोनल हिवाले सहित कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के सामग्री प्रबंधन प्रभारी श्री प्रभाकर कुमार व वरिष्ठ प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) श्री अभिनव कुमार की विशिष्ट मौज़ूदगी रही।
