रानीगंज/ राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा आयोजित में रनर टीम का अवार्ड रानीगंज मारवाड़ी युवा मंच को प्राप्त हुआ। रानीगंज मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य अर्पित मुरारिका को सर्वश्रेष्ठ बॉलर एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड से नवाजा गया। अर्पित के बेहतरीन प्रदर्शन से रानीगंज मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने काफी खुशी व्यक्त की है एवं जश्न का माहौल है। बुधवार को अर्पित को सुरक्षा संस्था के तत्वाधान में खेल प्रेमी आशीष भुवालका एवं समाज सेवी सरवन कुमार तोड़ी ने सम्मानित किया एवं कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता भुवनेश्वर में आयोजित हुई थी रानीगंज की टीम को रनर अवार्ड प्राप्त होना एवं इस शहर के खिलाड़ी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिलना हम पूरे रानीगंज वासियों के लिए गर्व की बात है । इस मौके पर सुरक्षा संस्था के अध्यक्ष दलजीत सिंह एवं खेल प्रेमी अभिषेक खेतान भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
