श्री नारायणी नमो: नमो: द्वारा आयोजित २३वां भजनोत्सव के साथ सोसायटी बेनिफिट सर्किल का प्राथमिक चिकित्सा शिविर सम्पन्न

ऋषिकेश २७ फरवरी २०२२, ऋषिकेश के बद्रीनाथ रोड पर ब्रह्मपुरी स्थित श्री राम तपस्थली आश्रम में, श्री नारायणी नमो: नमो: द्वारा आयोजित २३ वां भजनोत्सव संपन्न हुआ। झुंझुनू वाली श्री राणी सतीजी की असीम अनुकम्पा से इस उत्सव में भजनो के साथ साथ, साधु संतो का भंडारा, छप्पन भोग, अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत, कीर्तन, श्री गंगा जी के तट पर सवा लाख शिवलिंग का अभिषेक, दीपोत्सव, महाआरती आदि का अक्षय पुण्य की धारा का प्रवाह एवं कोलकाता में स्थित समाजिक सेवा संस्था सोसाइटी बेनिफिट सर्किल का दो दिवसीय चिकित्सा शिविर भी सुचारू रूप से संपन्न हुआ। ज्ञात रहे कि श्री नारायणी नमो: नमो: के संस्थापक एवम झुंझुनूं मंदिर के ट्रस्टी श्री विवेक रुईया की नेतृत्व एवम मार्गदर्शन में राणी सती दादी के प्रचार एवम पुण्य की धारा का निरंतर प्रवाह एवम प्रचार चलता आ रहा है। साथ ही अशोक जालान, अरविंद बुबना, उदय जालान, जीवन बछुका , मनीष धानुका, विनय सोनथलिया, मनोज तुलस्यान, मनोज चांदगोटिया, बिमल बुबना, बालकिशन पोद्दार, कमल सरावगी, रतन अग्रवाल नथमल लोहिया, आनंद मस्करा, रोहित बुधिया, अंकित झुनझुनवाला, दबिश बगरिया आदि की उपस्थिति एवम भागीदारी कार्यक्रम की सफलता का परिचय है। ज्ञात रहे कि सोसाइटी बेनिफिट सर्किल जो गत ६५ वर्षो से कोलकाता में सेवा एवम चिकित्सा छेत्र में कार्यरत है, अपने प्रधान सचिव पवन बंसल जी के नेतृत्व में सेवा के नए नए ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। कोलकाता से दूर, ऋषिकेश छेत्र में चिकित्सा शिविर का आयोजन उसी सेवा भाव का परिणाम है। इनका संयुक्त प्रयास इस बात को जीवंत करता है कि संयुक्त प्रयास से सब कुछ संभव है। सबका साथ, सबका प्रयास, सबका विकास से ही सबका विश्वास प्रिलिक्षित संभव है। सभी सदस्यों का तन, मन, धन से कार्यक्रम में भागीदारी निभाना इसी सहयोगिता का दर्पण है । यह एकजुटता श्री पवन बंसल के अथक प्रयास एवम जुझारू व्यक्तित्व के कारण ही संभव हुआ है। इसी आपसी सहयोग से धर्म स्थापित एवम पुण्य प्रताप की निरंतर धारा प्रवाहित होती रहती है। इन सभी कार्यक्रमों की सफलता झुंझुनूं वाली, श्री राणीसतीजी माता के असीम अनुकम्पा का ही द्योतक है। इसकी जानकारी संस्था के सह सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?