कोलकाता : शिवरात्रि के मौके पर पश्चिम बंगाल के विभिन्न मंदिरों में मंगलवार सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। वैसे तो शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ की पूजा होती है लेकिन पश्चिम बंगाल में लोग महाकाल के साथ देवी शक्ति की भी आराधना करते हैं। सुबह से ही कोलकाता के कालीघा, दक्षिणेश्वर, ठनठनिया काली समेष बंगाल के तारकेश्वर में स्थित मशहूर बाबा धाम मंदिर में भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है। तारकेश्वर मंदिर में शिव पर जल अर्पण के लिए लोग सुबह 3:00 बजे से ही गंगा घाटों पर एकत्रित होने लगे थे। वहां से जल भरकर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया है। सुबह से ही तारकेश्वर मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई थी। भोले पर जल चढ़ाने के लिए हर आयु वर्ग के लोग भारी भीड़ के बीच आगे बढ़ते हुए मंदिर के अंदर प्रवेश किए हैं और जल अर्पण किया है। मंदिर के आसपास ही फूल, धतूरा, बेल पत्र और प्रसाद की बिक्री हो रही है। इसके अलावा कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली तथा अन्य जिलों में शिव मंदिरों के पास भंडारे का भी आयोजन किया गया है जिसकी तैयारियां सुबह से ही दिख रही हैं। राज्य भर में शिव मंदिरों के पास क्लबों द्वारा सब्जी, पूड़ी और अन्य प्रसाद बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। खासकर गंगा तटों पर भोजन निर्माण का काम चल रहा है।