आसनसोल। सिंगुर इलाके के कमरकुंडू क्षेत्र के गोपाल नगर के रहने वाले 26 वर्षीय मिलन माझी एक अनोखी अभियान पर निकले हैं वह पैदल ही कोलकाता से लद्दाख तक की यात्रा करना चाहते हैं इस क्रम में उन्होंने 22 फरवरी को हावड़ा ब्रिज से अपनी यात्रा की शुरुआत की थी अपने सफर के दौरान कल मिलन माजी रानीगंज के वक्ता नगर के टॉप लाइन पहुंचे यहां रानीगंज के बाइकर्स ग्रुप आर ग्रुप ने मिलन मांझी का स्वागत किया उनके रहने खाने का इंतजाम किया इसके उपरांत आर ग्रुप के सदस्यों अभिजीत मजमुदार स्नेहाशीष मंडल रोहित गोप सुमन नायक ने मिलन माझी की पहचान अंडाल थाना प्रभारी के साथ करवाई अंडाल थाने के आइसी शांतनु अधिकारी ने भी उनको उत्तरीय उड़ा कर सम्मानित किया इसके उपरांत कल मिलन माझी ने रानीगंज में ही आर ग्रुप की के साथ भक्ता नगर में अपना समय बिताया और आज वह अपने सफर पर आगे निकल गए मिलन मांझी के पिता अनिल मांझी एक चाय विक्रेता है और मिलन के इस सफर का उद्देश्य है कि वह अपने सफर के जरिए लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरूक करना चाहते हैं उनके इस सफर का नाम है एवरी स्टेप मैटर्स