चिरकुडा।गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है जिसका खुलासा मंगलवार की सुबह गृहस्वामी ने दी। चोरों के दल ने 80 हजार नगद सहित दस लाख के जेवरात उड़ा लिये हैं। ओपी से कुछ दूरी पर जीटी रोड किनारे स्थित धर्मदेव भारती के घर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया है। घर की चाबी पास के कचड़ा गोदाम संचालक को दे दी थी। एक चोर चौधरी के पास ही चुराये गये मोटर व अन्य सामान बेचने आया था। संदेह पर उसे पकड़ लिया और एक कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। लेकिन मौके का फायदा उठाकर वह ताला तोड़ भाग गया। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। भुक्तभोगी की बेटी की शादी थी। सपरिवार तिलक चढ़ाने एवं एक शादी समारोह में छपरा गये थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। ओपी के पास रहने वाला एक युवक को थाने बुला पूछताछ की। वह चोरी का जेवर खरीदने के चक्कर में जेल जा चुका है। युवक ने कहा कि चोरी में उसका कोई हाथ नहीं है। उसने चुराये जेवरात की खरीद बिक्री करने वाले कुछ लोगों का नाम बताया है। पुलिस मामले को गंभीरता से छानबिन करने मे जुट गई है। जिस चोर को पकड़ा गया था उसकी तस्वीर पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है। पुलिस उक्त चोर की तलाश मे जुट गई ।
