

आसनसोल :जामुड़िया क्षेत्र मे चल रहे कोयले के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादूल मुस्लमीन के पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष अध्यक्ष दानिश अज़ीज़ ने सोमवार को जामुड़िया थाना को लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पत्र मे लिखा है कि सीबीआई और सीआईएसएफ जैसे केंद्रीय एजेंसियां कोयले के अवैध कारोबार को रोकने को लेकर गंभीर हैं तथा इनके द्वारा कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है। उदाहरण के लिए उन्होंने हाल ही में केन्द्रीय जांच एजेंसी सीआईएसएफ और ईसीएल ने जामुड़िया इलाके मे अवैध कोयला लदे दो ट्रकों को पकड़ने का हवाला दिया। दानिश अज़ीज़ ने लिखा कि सीआईएसएफ तथा ईसीएल द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर इन दो ट्रकों को पकड़ा गया और जामुड़िया थाना के हवाले कर दिया गया।उस केस में पुलिस के उदासीन रवैया को लेकर सवाल उठाया और जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया।दानिश अज़ीज़ ने अपने पत्र में आगे लिखा कि केंद्रीय एजेंसियां तो कोयले के अवैध कारोबार को रोकने को लेकर प्रयास कर रही है लेकिन राज्य सरकार की एजेंसी पुलिस की तरफ से वह संजीदगी नही देखी जा रही है जिसकी अपेक्षा थी। बार बार यह देखा जा रहा है कि पुलिस सहित राज्य सरकार की अन्य एजेंसियां कोयला चोरी को रोकने को लेकर गंभीर नहीं हैं। इसका सिर्फ एक ही मतलब निकलता है कि राज्य सरकार में सत्ता पक्ष और उसके अंतर्गत आने वाले सभी विभाग हर स्तर पर इस धांधली में लिप्त हैं। दानिश ने कहा कि उनकी पार्टी इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी।उन्होंने पत्र के माध्यम से जामुड़िया थाना प्रभारी से जल्द से जल्द कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की,नहीं हुई तो आने वाले दिनों मे जामुड़िया थाना एडीसीपी कार्यालय के सामने बड़ा आंदोलन करेंगे |
