आसनसोल। भाजपा के द्वारा बुलाए गए बंगाल बंद के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने जुलूस निकाला।सोमवार को आसनसोल के एक की बीएनआर मोड़ स्थित टीएमसी भवन से एक रैली निकाली गई।इस रैली में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के द्वारा लोगों से हाथ जोड़कर बंद का विरोध करने को कहा गया। इस रैली का मकसद भाजपा के द्वारा 12 घंटे के बंगाल बंद का विरोध करना था इस रैली के दौरान पार्षद उत्पल सिन्हा बबीता दास राजेश तिवारी डॉ देवाशीष सरकार के अलावा टीएमसी नेता सुदीप चौधरी भानु बोस मदन मोहन चौबे विश्वरूप दत्ता रॉय तृप्ति चाटर्जी आदि नेता सहित तमाम तृणमूल कार्यकर्त्ता और समर्थक उपस्थित थे। यह रैली बीएनआर मोड़ स्थित तृणमूल भवन से शुरू होकर भगत सिंह मोड़ तक गई और फिर वापस तृणमूल भवन में आकर समाप्त हो गई।इस बीच पत्रकारों से बातचीत के दौरान उत्पल सिन्हा ने कहा कि आज बंगाल की जनता ने जिस तरह से भाजपा के द्वारा बुलाए गए बंद को विफल किया है इसके लिए वह बंगाल की जनता का बहुत आभारी हैं और उन्होंने आगे कहा कि आज भाजपा द्वारा बुलाए गए बंद का असर बंगाल सहित पुरे शिल्पांचल में भी देखने को नहीं मिला। शिल्पांचल में हर रोज के भाती सभी सरकारी व निजी कार्यालय, स्कूल, बाजार ट्रांसपोर्ट की सेवा खुली थी। वही आज के बंद को लेकर कही से किसी तरह की बड़ी घटना की कोई सूचना नहीं है। इस दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग थी और सड़कों और बाजारों में सामान्य दिनों की तरह चहल पहल थी।