जामुड़िया(संवाददाता): समाजसेवी संगठन बेनाली युवा समाज की ओर से सोमवार को जामुड़िया के बेनाली गाँव में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही संस्था की ओर से मुस्लिम महिलाओं के लिए जलसा एवं 100 महिलाओं में साड़ी एवं कई पुरुषों में लुंगी भी बांटे गए। इस दौरान रक्तदान शिविर में जामुड़िया एवं आसपास के हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदायों के लोगो ने हिस्सा लिया। वहीं शिविर में आसनसोल के विशेषज्ञ डॉ0 सस्वती सेनगुप्ता के सहयोग से करीब 45 यूनिट रक्त का संग्रह किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप इमाम साहब वाहजुल हक उपस्थित थे वहीं विशेष अतिथि में आल इंडिया कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ एससीएसटी के पश्चिम बर्धमान अध्यक्ष गणेश बाउरी, जसीमुद्दीन, काजी ग्यास शेख, मो रिजाउल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। मौके पर श्री गणेश बाउरी ने कहा कि बेनाली समाज की ओर से यह अच्छा आयोजन है। वहीं जो सब से अच्छी बात है कि इस कार्यक्रम में हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगो ने हिस्सा लेकर एकता का मिशाल कायम किया है। में इस कार्यक्रम को लेकर बेनाली समाज एवं आयोजक को धन्यवाद देता हूँ।