बंद केबल फैक्ट्री गेट के सामने नए उद्योग को लाने के लिए हिंदुस्तान केबल्स पुनरबासन समिति की पहल पर बिरोध प्रदर्शन

 

चितरंजन (संवाददाता) :- हिन्दुस्तान केबल पुनर्बसन समिति पहल पर समिति के सम्पादक सुभाष महाजन के नेतृत्व में सालनपुर प्रखंड में हिन्दुस्तान केबल फैक्ट्री गेट के सामने विरोध सभा बुलायी गयी.बैठक में मौजूद सुभाष महाजन ने कहा कि स्वतंत्र भारत की सबसे पुरानी कंपनी हिंदुस्तान केबल्स लिमिटेड को केंद्र सरकार ने पूरी तरह से बंद कर दियाहै.कारखाना बन्द होने के बाद पेयजल और रोजगार सहित सामान्य जनजीवन की स्थिति ने शिक्षण संस्थानों को भी प्रभावित किया है. यहाँ। केबल फैक्ट्री में 8 प्राथमिक स्कूलों सहित 1 हाई स्कूल हैं। सब कुछ बंद कर दिया गया है। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार से स्कूलों को बचाने और शिक्षा बहाल करने की अपील की।स्थानीय विधायक विधान उपाध्याय ने भी विधानसभा की स्थिति पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया, जिसके बाद विधायक के प्रयासों से क्षेत्र में बिजली पहुंचाना संभव हो पाया है।लेकिन केंद्रीय सरकार के नीति द्वारा सभी कारखाने उद्योग बंद हो रहा है।जेसी चित्तरंजन कारखाना भी निजीकरण के रास्ते पर है। केंद्र सरकार बर्नस्टैंड कारखाने को बंद करने पर जोर दे रही है। इसके अलावा, कोयला, बैंक, ट्रेनों का धीरे-धीरे सभी सरकारी संस्थाओं को निजीकरण किया जा रहा है। इसी के विरोध तथा कर्मचारियों के बेतन की मांग को लेकर इस पथ सभा का आयोजन किया गया है पथ सभा मे सुभाष महाजन सहित ,सागर कुंडू,इंद्रजीत सरकार,धनंजय सिंग,सुखदेब मिर्धा साधु चरण महतो ,समेत कई लोग मजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?