सालनपुर (संवाददाता):- सालनपुर थाना अंतर्गत कालीताला स्थित समशान काली मंदिर का दरवाजा तोड़ कर पैसा और सामान चोरी के कारण छेत्र में सनसनी फैल गया।सालानपुर थाना छेत्र में चोरी और छीनताई के घटना हमेसा घट रही है जिसकारण सलानपुर थाना छेत्र के लोग पुलिस की निगरानी पर सवाल उठा रहे है ।आये दिन घर और मंदिर में चोरी हो रही है.बताया जाता है कि इस मंदिर में पूजा करने के लिए कई लोग आते है. सोमवार की सुबह मंदिर समिति के एक सदस्य ने बताया कि रोज की तरह काम पर जाते समय मां काली मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिर आई तो उन्होंने देखा कि मंदिर के पहले दरवाजे का ताला टूटा हुआ था,और मंदिर के दान पेटी भी टुटा हुआ सारा सामान बिखरी हुई है ।कुछ सामान भी चोरो ने चुराकर भागा।मंदिर में ज्यादा फर्नीचर नहीं था. हालांकि चोर मंदिर के दूसरे दरवाजे का ताला नहीं तोड़ पाए। इस वजह से बदमाश जेवर नहीं ले सके। सलानपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।