आसनसोल (संवाददाता): भाजपा के द्वारा टीएमसी पर 108 निकाय चुनाव के मतदान के दौरान धांधली और गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया इसी के खिलाफ विरोध में भाजपा द्वारा 12 घण्टों का बंगाल बंद बुलाया गया है। आसनसोल व आस पास के क्षेत्रों में मिलाजुला असर देखने को मिला। आसनसोल के गिरजामोड़ के पास भाजपा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा टायर जलाने का प्रयास किया और रोड जाम कर दिया जाम नहीं हटने पर पुलिस ने भाजपा समर्थकों को गिरफ्तार किया आसनसोल जीटी रोड स्थित भाजपा कार्यालय से एक विरोध रैली निकाली गई जो गिरजा मोर तक गई भाजपा द्वारा निकाले गए विरोध रैली को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी
बराकर बेगुनिया मोड़ पर भी भाजपा समर्थकों के द्वारा सड़क जाम कर सड़क पे बैठ गए कुल्टी भाजपा विधायक डॉ अजय पोद्दार भी उपस्थि थे कुल्टी विधायक डॉ अजय पोद्दार ने कहा कि तृणमूल के द्वारा भाजपा के कई कार्यकर्ता, नेता, भाजपा प्रत्याशी पर हमला किया गया कई कार्यकर्ताओं को काफी चोट आई है और वह हॉस्पिटल में एडमिट है राज्य सरकार के द्वारा लोकतंत्र का गला घोट कर हत्या की जा रही है 108 नगर निकाय चुनाव के दौरान जो हिंसा हुई है उसकी हम घोर निंदा करते हैं हिंसा के विरोध में ही आज पूरे पश्चिम बंगाल में 12 घण्टों का भाजपा के द्वारा बंद का आवाहन किया गया है इस मौके पर बप्पा चटर्जी, राजू यादव,अमित तुलसियान, शिवप्रसाद बर्मन, मधुसूदन दे, सोनू चौरसिया, वापी सहा सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।