रानीगंज (संवाददाता)फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत के पश्चात जोरदार आतिशबाजी जश्न मनाया गया।रानीगंज के सुप्रसिद्ध संस्था श्री श्री महावीर व्यायाम समिति के तत्वधान में पांचवा एस एम बी एस टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में औरचिट ओरियंस टीम की जबरदस्त जीत रविवार की देर शाम को फाइनल मैच मैं प्रथम खेलते हुए क्यु ग्रीन औरियनस की टीम 10 ओवर में सभी खिलाड़ियों खोते हुए एक सौ रन बनाएं। उसके जवाब में औरचीट औरियनस की टीम के खिलाड़ी धीरज पटवारी ने लगातार 14 छक्के मार के मात्र 4 ओवर 3 गेंदों में टीम को जोरदार विजयी दिलवाई। मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड धीरज पटवारी को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ बैस्टमैन आयुष शर्मा शिवम सर्वश्रेष्ठ बौलर का अवार्ड सौरभ देवड़ा को प्रदान किया गया। संस्था के सचिव शरत कनोडिया ने बताया पूरे स्टेडियम को एलईडी लाइट से सजाया गया। संस्था की तरफ ,से उपाध्यक्ष संजय झुनझुनवाला, पवन बाजोरिया, साकेत झुनझुनवाला ,अरविंद खेमानी, सुभाष बंसल ,गौरव खेड़िया एवं विवेक सतनालिका की भूमिका अहम रही। बहुराष्ट्रीय कंपनी एंकरबाय पैनासोनिक कार्यक्रम के मुख्य स्पॉन्सर थे। विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देते हुए एसडी ट्रेडर्स कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर किशन कान्त बोगी ने कहा कि श्री श्री महावीर व्यायाम समिति के द्वारा महानगरों की तर्ज पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें पूरे रानीगंज के वासियों ने परिवार सहित खेल का आनंद उठाया इस तरह का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर देखा जाता है छोटे से इस शहर में इस तरह का आयोजन होना काफी गर्व की बात है। धीरज पटवारी को बेहतर खिलाड़ी का अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट रूप अतिथि समाजसेवी विमल गनेरिवाला , रोहित खेतान ,हर्षवर्धन खेतान ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।