रानीगंज (संवाददाता): रानीगंज के एगरा ग्राम पंचायत के काशीपुर डांगा मे सरकारी जमीन पर बने तालाब को भू माफिया द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने का आरोप को बेबुनियाद बतलाया गया। बीते दिनों पंचायत क्षेत्र के चौमुखी हनुमान मंदिर के समीप काशीपुर डांगा क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने कुछ लोगों पर सरकारी जमीन पर बने तालाब को भू माफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा है एवं जमीन पर मिट्टी भराई का आरोप लगाया था। सोमवार को रानीगंज के विधायक के निर्देश के मुताबिक स्थानीय पंचायत के नेता अशोक हेला एवं अन्य कई सदस्य ने जाकर इलाके का सर्वेक्षण किया एवं कागजात की जांच की जिसमें पाया गया कि जिस जमीन पर कंस्ट्रक्शन का कार्य हो रहा है एवं जेसीबी मशीन के द्वारा जमीन को समतल बनाया जा रहा था जिसमें कुछ स्थानीय लोगों के साथ गिरजा पाड़ा क्षेत्र के अजय सिंह ,लालटू ,डालीम शेख एवं अन्य कई लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया एवं भू माफियाओं द्वारा जमीन कब्जे को लेकर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आकर काम बंद करवा दिया था।पंचायत नेता अशोक हेला ने कहा कि वह जमीन सरकारी नहीं है एवं वहां कोई तालाब का रिकॉर्ड नहीं है कुछ शरारती तत्वों ने अपने फायदे के लिए इस घटना को अंजाम दिया था। वही बीएलआरओ अधिकारियों ने भी घटना के संदर्भ में इलाके में जाकर जमीन के कागजात की जांच पड़ताल की एवं पत्रकारों से कहा कि जिस जमीन पर जेसीबी मशीन द्वारा कार्य हो रहा था वह रिकॉर्ड के मुताबिक उन्हीं की ही जमीन है।