। खेला होबे बैनर तले आज रानीगंज के 91 नंबर वार्ड पार्षद राजु सिंह के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों के बीच विभिन्न खेलों की सामग्रियां बांटी गई इस मौके पर यहां 93 नंबर वार्ड के पास शायद आलोक बॉस बल्लभपुर पंचायत उप प्रधान सिदान मंडल सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर राजू सिंह ने कहा कि आज 15 बैट और 10 फुटबॉल का प्रदान किए गए ताकि जो प्रतिभावान खिलाड़ी आर्थिक सत्संगी के कारण इन सामग्रियों को नहीं खरीद सकते उनको यह सामग्रियां मिले और वह अपनी प्रतिभा को और आगे ले जा सके उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन उन्होंने विश्वास जताया कि लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व की ही जीत होगी वही आलोक बॉस ने कहा कि हर वार्ड में और पंचायत इलाके में इस तरह का कार्यक्रम किया जाता है आज राजू सिंह के नेतृत्व में 91 नंबर वार्ड में खेल सामग्रियों का वितरण किया गया था की नई प्रतिभाओं को उत्साह दिया जा सके उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में जो गंदगी देखी जाती है वह सिर्फ आसनसोल नगर निगम द्वारा अकेले के प्रयास से खत्म नहीं होगी इसके लिए आम आदमी को भी जागरूक होने की आवश्यकता है।