कुल्टी।14 फरवरी 2019 का वह दिन देश के लिए किसी काले दिन से कम ना था जिस दिन आतंकवादियों ने हमला कर हमारे देश के जवानों को शहीद कर दिया था। उसे दिन को याद करते हुए देश समेत पूरे शिल्पांचल में भी पुलवामा शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।देर शाम कुल्टी विधानसभा के कुल्टी केंडवा बाजार मैं टीएमसी कार्यालय पर टीएमसी युथ द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित कर पुलवामा में शहीद हुए देश के जवानों को श्रद्धांजलि दिए गई मौके पर कुल्टी ब्लॉक यूथ के उपाध्यक्ष अमित कुमार यादव लालू ने पुलवामा में शहीदों की तस्वीर के सामने मोमबत्ती जलाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी उपाध्यक्ष अमित कुमार यादव ने कहा पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को साथ-साथ नमन और विनम्र श्रद्धांजलि देता है उन्होंने कहा भारत की रक्षा को शमप्रित शाहिद जवानों के इस सर्वाच्च बलिदान के लिए भारत देश हमेशा श्रेणी रहेगा ।