सालनपुर/आसनसोल। सालनपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत शिबदासपुर सामडी के मुख्य मार्ग पर शिबदासपुर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।ग्रामीणों ने शनिवार सुबह शिबदासपुर मोड़ पर सड़क निर्माण की मांग को लेकर सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के अनुसार इस सड़क पर रोजाना हजारों ईसीएल डंपर चल रहे हैं जिससे कारण सड़क में गड्ढे हो गए हैं। ईसीएल को इसकी बार-बार सूचना देने पर भी कोई फायदा नहीं होता है। वे आकर अस्थाई सड़क की मरम्मत करते हैं और कुछ दिनों बाद यही स्थिति होती है। रास्तावहीं सड़क में गड्ढों के कारण आम लोगों को सफर के दौरान हादसों को स्वीकार करना पड़ता है।
वही सड़क में बड़े बड़े गड्ढों के कारण लोगों को सफर के दौरान काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है जिसके वजह से लोग हमेशा हादसों का शिकार होते है।दो घंटे की सड़क जाम के बाद बोनजेमारी कोलियरी के प्रबंधक मनोज कुमार ने ग्रामीणों से बात की और उन्हें दो दिनों के भीतर सड़क की मरम्मत का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया।