कुल्टी/आसनसोल।आसनसोल नगर निगम वार्ड 59 मे नियामतपुर एजिकुशन एंड वेलफेयर सोसाइटी संस्था की ओर से मुफ़्त नेत्र जाँच शिविर का आयोजन संस्था की बिल्डिंग में हुई जहाँ लग-भग सेकड़ो मरीजों ने मुफ़्त नेत्र जाँच करवाया। वही नियामतपुर एजिकुशन एंड वेलफेयर सोसाइटी संस्था के संस्थापक ब आसनसोल नगर निगम वार्ड 19 पार्षद मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन ने बताया की पिछले कई वर्षो से हमारी संस्था इस तरह की समाजसेवी कार्यकर्म करते हुए आ रहें हैं। आज हमारी संस्था मुफ़्त नेत्र जाँच शिविर लगाया है, तथा जिनका मोतियाबिन हुआ है उनका ऑपरेशन से लेकर चश्मे तक का खर्च हमारी संस्था हि उठायेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक वार्ड 59 के पार्षद मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन के साथ संस्था के सकेट्ररी एम.एम अंसारी, नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव गुरविंदर सिंह, तथा कांग्रेस नेता फ़िरोज़ खान उपस्थित थे।