चितरंजन (संवाददाता) :-सलानपुर ब्लॉक स्थित सालानपुर ग्राम पंचायत के शिबदासपुर समडी के मुख्य मार्ग पर शिबदासपुर के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. सड़क की हालत खराब होने के कारण लगभग रोज उस सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिसके चलते सड़क मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सिबदसपुर ग्राम मोर के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।जिससे एसीएल के ट्रांसपोर्ट को भी बंद कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार यहां हजारों ईसीएल डंपर चलते हैं जिससे इस सड़क से आए दिन सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, लेकिन ईसीएल के तरफ से सड़क की कोई मरम्मत की नही जाती।कई बार ईसीएल अधिकारी को इसकी सूचना दी गयी लेकिन सिर्फ अस्वासन ही मिला। कई बार सड़क मरम्मत करते भी तो उओ सड़क कुछ माह बाद ही स्थिति जस की तस हो गई है।करीब दो घंटे की सड़क जाम के बाद बनजेमारी कोलियरी के प्रबंधक मनोज कुमार ने आकर ग्रामीणों से बात की और दो दिन में सड़क की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया.फिर सड़क जाम हटाया गया।