चितरंजन (संवाददाता) :– कुछ दिन पूर्व जेमारी हट्तला क्षेत्र निवासी असीम नाग के घर में आधी रात को भीषण आग लग गई।उनके बेटे सचिन नाग इलाके के एक तृणमूल कार्यकर्ता है।
घटना की रात उनकी दो बाइक और अन्य सामान जल कर राख हो गया.किसी तरह एक बोलेरो कार आग से बच निकली.आग की इस घटना को समय रहते जान कर परिवार किसी तरह बच गया। घटना के बाद बाराबनी विधायक के भाई व युवा नेता मुकुल उपाध्याय व सालनपुर प्रखंड तृणमूल के महासचिव भोला सिंग आसिम बाबू घर आए और पुलिस से आरोपिको गिरफ्तार करने की मांग की.लेकिन सलानपुर पुलिश इसकी जाचपरताल शुरू करदी थी। परिणाम सरूप बीते रात बृहस्पतिवार एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्र में उसका नाम कुटरा के नाम से जाना जाता है। अच्छा नाम सुमन दत्त है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले वह जेल से छूटा था। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुछ प्रभावशाली स्थानीय लोगों ने उसे ऐसा करने के लिए कहा था। उनमें से दो क्षेत्र के जाने-माने तृणमूल कार्यकर्ता हैं। गिरफ्तार व्यक्ति के मुताबिक सचिन ने उस रात नाग के घर के गैरेज में बाइक से पेट्रोल निकाला और उसमें शराब की बोतल भर दी, फिर बाइक और बोलेरो पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी.लेकिन पुलिस अभी भी इस बात को लेकर असमंजस में है कि ऐसा जघन्य अपराध क्यों हुआ है। शायद यह एक कारण है कि वे इतना खराब प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं। सालनपुर पुलिस पहले से ही कुटरा से पूछताछ कर रही है और एक-एक कर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. हालांकि एक आरोपी को हैरिसडी से पकड़ा गया था, जबकि जेमारी के दो अन्य आरोपी कथित तौर पर भग खड़े थे। कुटरा और अन्य गिरफ्तार आरोपियों को आज आसनसोल कोर्ट ले जाया गया और पुलिस उन्हें हिरासत में ले रही है.