रानीगंज (संवाददाता):रानीगंज विगत 5 फरवरी को रानीगंज के पंजाबी मोड़ प्रभात पैट्रोल पंप से सरदार देवेंद्र सिंह मंटू का टाटा हाईवा वाहन देर रात को चोरी हो गया था। पुलिस को घटना की शिकायत की गई थी परंतु पुलिस नगर निगम चुनाव को लेकर व्यस्त थी इसलिए एफ आई आर वी 1 सप्ताह बाद लिया गया। मंटू सिंह ने बताया कि सितंबर 2015 वर्ष में नया वाहन कई लाखों रुपया बोली का खरीदा गया था एवं घर का एवं परिवार का पालन पोषण ट्रक के व्यवसाय के द्वारा हो रहा था। लेकिन अचानक वाहन चोरी हो जाने से उनकी रात की नींद खराब हो गई है एवं खुद प्रतिदिन सुबह-शाम अपने वाहन की तलाश में आसनसोल ,पानागढ़ बर्दवान, तारापीठ एवं अन्य जगहों में तलाश में लगे हुए हैं पुलिस प्रशासन के ऊपर उन्हें पूरा विश्वास है। रानीगंज थाना के इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की कार्रवाई की जा रही है जल्दी ही इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ा जाएगा वही इस विषय को लेकर मंटू सिंह ने सुरक्षा संस्था के अध्यक्ष को पत्र देकर घटना की सूचना दी है। सुरक्षा की अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह ने इस घटना को लेकर आसनसोल एवं दुर्गापुर के मेयर एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों से घटना की छानबीन करने को कहा है ।