आसनसोल, 12 फरवरी, 2024 :आसनसोल मंडल ने पुल संख्या 603 (मदनकटा-जोड़ामो स्टेशन के बीच) और पुल संख्या 676 (लाहाबन और सिमुलतला स्टेशन के बीच) की रिगर्डरिंग का चुनौतीपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया। यह महत्त्वपूर्ण उपलब्धि रेलवे के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु मंडल की प्रतिबद्धता में एक मील का पत्थर है।
पुल संख्या 603 के गर्डर्स 89 वर्ष से अधिक पुराने थे और उनका नवीनीकरण होना था। चौदह स्टील गर्डर्स (इन गर्डरों में से 12.8 मीटर के 12 स्पैन और 25.6 मीटर के 2 स्पैन) का सफलतापूर्वक नवीनीकरण किया गया।
पुल संख्या-676 का पुनर्निर्माण कराया गया जो 100 वर्ष से अधिक पुराने थे और उन पुलों का नवीनीकरण होना था। बेड ब्लॉकों के साथ (18.3 मीटर के स्पैन) की पांच स्टील गर्डर्स को सफलतापूर्वक नवीनीकृत किया गया। साइट की स्थिति, लंबे समय तक ट्रॉफिक ब्लॉक और रेलवे क्रेन के साथ तकनीकी बाधाओं जैसी बाधाओं को दूर करने के लिए मंडल ने अभिनव (नए) उपाय अपनाए। इस रणनीतिक दृष्टिकोण के कारण 13 घंटे के मेगा ब्लॉक की स्वीकृत अवधि के भीतर ही परियोजना को सफलतापूर्वक पूरी कर ली गयी।
टीम वर्क और समन्वय के असाधारण कार्य-निष्पादन की भावना के अंतर्गत इंजीनियरिंग, परिचालन और बिजली (कर्षण-वितरण) विभागों ने निर्बाध रूप से परस्पर सहयोग किया।
आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, श्री चेतना नंद सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि रेलवे के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और रेलवे नेटवर्क की संरक्षा व दक्षता सुनिश्चित करने में आसनसोल मंडल के समर्पण और क्षमता को दर्शाती है।