नेता प्रतिपक्ष सहित भाजपा के 6 विधायक विधानसभा से निलंबित
रानीगंज/. पश्चिम बंगाल के 24 परगना में संदेशखाली में हुए महिलाओं के साथ अत्याचार एवं पश्चिम बंगाल बीजेपी के विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधिकारी की विधानसभा से निलंबित किए जाने को लेकर रानीगंज ब्लॉक बीजेपी की ओर से रानीगंज थाना के सामने धरना प्रदर्शन किया गया एवं अभिलंब दोषियों को सजा की मांग की गई। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष देवजीत खा कर रहे थे उनके साथ बल्लभपुर पंचायत के सदस्य बादशाह चटर्जी , वरिष्ठ भाजपा नेता शमशेर सिंह उपस्थित थे।
भाजपा नेता बादशाह चटर्जी ने कहा की पूरे पश्चिम बंगाल में टीएमसी कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता का विभिन्न रूप से शोषण कर रहे हैं भ्रष्टाचारी हैं इनका भ्रष्टाचार का आलम तो काफी दिनों से चल रही है लेकिन संदेशखाली की घटना जिस रूप से सामने आई है। जैसे लगता है बंगाल में भ्रष्टाचार का आलम है महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है पूरे देश को लज्जित कर दिया है। विरोध करने पर बीजेपी के
पश्चिम बंगाल विधानसभा से छह बीजेपी विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है इसमें नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, अग्निमित्र पाल, शंकर घोष, तापसी मंडल, बंकिम घोष और मिहिर गोस्वामी शामिल हैं।