
चित्तरंजन,12.02.2024; चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) स्थित तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र के बधवार हॉल में आज 12 फरवरी 2024 को रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त (आईजी-सह-पीसीएससी) श्री बीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में आरपीएफ चिरेका के 8 महिला सहित 151 अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ Railway Property (Unlawful Practices) Act से संबंधित आपराधिक दस्तावेजों (क्रिमिनल डोजियर) के उद्घाटन के साथ किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य चिरेका रेल नगरी परिसर में सुरक्षा उपायों को और भी ज्यादा मजबूत बनाते हुए सभी के लिए एक सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करना है। इसके अलावा इस सम्मेलन में चिरेका आरपीएफ के 96 अधिकारियों और कर्मचारियों को वर्ष 2023 के दौरान उनके उत्कृष्ट औए सराहनीय योगदान के लिए श्री कुमार के कर कमलों द्वारा सम्मान पूर्वक विधिवत प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
यह प्रशस्ति पत्र सुरक्षा और कर्मचारी प्रशंसा के प्रति चिरेका की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
