अखण्ड ज्योति पाठ में शामिल हुई महिलाएं, भजन संध्या में झूमे श्याम भक्त
बराकर। श्री श्याम बाल मंडल बराकर का पांचवा फाल्गुन वार्षिकोत्सव 11 फरवरी रविवार को मारवाड़ी पंचायती ठाकुर बाड़ी चौक बाजार बराकर में आयोजित किया गया। सुबह श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का वाचन धनबाद के आशीष अग्रवाल ने किया जिसमें स्थानीय महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पाठ वाचक ने बर्बरीक के श्री श्याम बनने की कथा की संगीतात्मक प्रस्तुति दी साथ ही संदर्भित भजन भी गाए। शाम को भजन संध्या, छप्पन भोग और भंडारा का आयोजन किया गया। कोलकाता से आए अनुराग दाधीच ने बाबा श्याम के मधुर भजनों को गाकर माहौल को श्याममय कर दिया। धनबाद की कलाकार सिमरन कौर द्वारा प्रस्तुत धमाल और श्रृंगार आधारित भजनों ने श्रद्धालुओं को थिरकने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुल्टी विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार और पूर्व विधायक उज्ज्वल चटर्जी उपस्थित हुए। दोनों ही अतिथियों का सम्मान बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल, बराकर पिंजरापोल सोसायटी के सचिव अर्जुन अग्रवाल और तनिया शर्मा ने किया। मंडल संचालक राहुल शर्मा ऊर्फ विनीत सहित पूर्व पार्षद पप्पू सिंह, तोनू मुखर्जी, टुन्नी लोहिया, राजू पंडित, बिन्नु नियोगी, अभिषेक गोयल, आर्यन शर्मा, रोहित भगत, सोनू सोनी, मनोज केसरी, बिकास अग्रवाल, रौनक खेतान, काकू भगत, राम नियोगी, सुनील केडिया, सुमन शर्मा आदि का योगदान रहा