कोलकाता । पश्चिम बंगाल के पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर समेत आसपास के जिलों में अचानक बारिश के साथ हुई बर्फबारी ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। शुक्रवार दोपहर के समय अचानक बर्फ गिरने लगी जिसके कारण खासकर आलू के किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। मौसम विभाग ने बताया है कि वातावरण में हो रहे बदलाव की वजह से अचानक बारिश और बर्फबारी हुई है। पश्चिम मेदिनीपुर और पूर्व मेदिनीपुर के ही विस्तृत इलाके में बर्फ गिरी है बाकी क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है। माना जा रहा है कि इसकी वजह से एक बार फिर ठंड पड़ेगी। इस बर्फबारी के बाद आलू किसान चिंतित है क्योंकि ऐसे समय में बारिश के साथ बर्फ गिरने से जमीन के अंदर ही आलू की फसल सड़ जाती है।
मौसम विभाग ने बताया है कि अभी दो से तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा और हल्की बारिश होती रहेगी।