रानीगंज। रानीगंज के एक गैर सरकारी अस्पताल में एक महिला की मौत को लेकर उत्तेजना फैल गई। मृतका के परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार,रानीगंज के चुड़ी पट्टी धावड़ा इलाके की रहने वाली लखी हांड़ी को ईलाज के लिए रानीगंज आई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था बुधवार सुबह 10 बजे के लगभग उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था इसके बाद शाम को उनके परिवार को अस्पताल की तरफ से बताया गया कि मरीज की मौत हो गई। परिजनों को जैसे ही मरीज की मौत की खबर मिली तो वे उत्तेजित हो गए और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।अस्पताल में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई हैं। मरीज का अगर सही तरीके से इलाज होता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। उनका कहना है कि मृत महिला के चार बच्चे हैं वह और उनके पति रोजगार करते थे तो किसी तरह से उनका घर चलता था अब जबकि महिला की मौत हो गई है तो उन्होंने अस्पताल से मुआवजे की मांग की, हालांकि लापरवाही के आरोपों से इनकार करते हुए डा. पीके बजाज ने कहा कि मरीज को ऑपरेशन की आवश्यकता थी मरीज की हालत स्थिर थी ऑपरेशन टेबल पर जब उनको एनेस्थीसिया दिया गया तब हो सकता है कि एनेस्थीसिया का प्रभाव वह सहन नहीं कर पाई और उनकी मौत हो गई,इसमें लापरवाही की कोई बात नहीं है उन्होंने कहा कि मरीज के परिजन अगर चाहे तो शव का पोस्टमार्टम करवा सकते हैं। घटना की खबर पाकर रानीगंज थाने की पुलिस बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा और 34 नंबर वार्ड के पार्षद ज्योति सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति को शांत किया । वहीं अस्पताल प्रबंधन ने मृतका के परिवार को मुआवजा देने पर सहमत हुए।