सालानपुर/आसनसोल। आसनसोल के राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी अंतर्गत रामपुर एमभी चैक पोस्ट पर एमवीआई कार्यालय द्वारा शुक्रवार सुबह करीब सैकड़ो गायों से लदे नौ कंटेनर एंव ट्रकों को जब्त किया गया. सूत्रों के अनुसार कंटेनर एंव ट्रकों द्वरा अंतरजातीय स्तर पर गाय की तस्करी की जा रही थी. कंटेनर एंव ट्रक को पूरा कवर बंद कर पशुयों की तस्करी की जा रही थी. समाचार सूत्रों के अनुसार ये गायें झारखंड के जामताड़ा जिले के नारायणपुर क्षेत्र से तस्करी कर राज्य के आसनसोल सहित अन्य क्षेत्र में अवैध रूप से भेजा जा रहा था.