रानीगंज –: नौकरी की खातिर बेटे ने पिता की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. पुलिस जांच में सामने आया ऐसा सनसनीखेज सच घटना अंडाल थाना क्षेत्र के बंकोला एरिया के चंचनी कोलियारी की है,
पुलिस ने आखिरकार सबूतों के आधार पर लड़के अब्दुल हकीम को अंडाल थाना आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर बेटे को गिरफ्तार कर लिया,गौरतलब है की बंकोला शुभाष कॉलोनी से सटे जंगल से एक कोलियारी कर्मी का शव बरामद किया गया . शव पेड़ की डाल से लटका हुआ मिला। जांच में पता चला कि शव एतवारी मिया (59) नामक खनिक का है. वह व्यक्ति चंचनी कोलियरी में कार्यरत था. वह अपने परिवार के साथ आवास में रहता था। घटना वाले दिन पारिवारिक सूत्रों ने दावा किया कि एतवारी मियां रविवार 21 जनवरी को घर से निकले और फिर घर नहीं लौटे. तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिला तो परिजनों ने रात में ही उखरा चौकी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। दो दिन बाद मंगलवार 22 जनवरी को उनका शव बरामद किया गया। शव एक पेड़ की टहनी से लटका हुआ मिला था, लेकिन शव के चेहरे पर गहरे जख्म हीं मौत की आशंका जताई जा रही थी। पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरु किया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने पुष्टि किया कि एतवारी मियां की हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया गया था, ताकि यह आत्महत्या लगे. जांच में परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की गई। पुलिस जांच में बेटे अब्दुल हकीम के ब्यान से विसंगतियां पायी गई। पुलिस ने आखिरकार पिता की हत्या के आरोप में बेटे अब्दुल हकीम को गिरफ्तार कर लिया. मृतक एतवारी मियां का कोलियारी में कुछ हीं माह की सेवा शेष थी।