
रानीगंज/ स्टेट बैंक ऑफ़ रानीगंज की नई प्रबंधक अर्पणा देवी को चेंबर ऑफ कॉमर्स के हाल में वेलकम किया गया चेंबर के अध्यक्ष अरुण भारतीया ने फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया एवं कहा कि नई महिला प्रबंधक का हम लोग स्वागत करते हैं एवं उनसे आशा करते हैं कि व्यापारियों की सुविधा का वह ध्यान रखेंगे हम लोग भी उनके साथ हमेशा सहयोग करेंगे। चेंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र प्रसाद खेतान, अनिल लुहारूवाला, महासचिव मनोज केसरी, एवं रोहित खेतान ने महिला प्रबंधक का स्वागत किया एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से निरंतर उन्हें सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैंक की नई प्रबंधक ने कहा कि रानीगंज चैंबर की तरफ से हमें सहयोग की जो आशा दी गई उससे मेरा मनोबल काफी बढ़ा है ग्राहकों की परी सेवा में हमेशा प्रयासरत रहूंगी प्रयास रहेगा कि बैंक से संबंधित किसी भी ग्राहक को कोई परेशानी मत हो। इस मौके पर पत्रकार विमल देव गुप्ता ने भी प्रबंधक का स्वागत किया।
