अंडाल एयरपोर्ट औद्योगिक क्षेत्र में स्थानीय लोगों को काम देने की मांग पर तृणमूल ट्रेड यूनियन का विरोध-प्रदर्शन

 

अंडाल : अंडाल एयरपोर्ट औद्योगिक क्षेत्र में तृणमूल ठेका श्रमिक यूनियन की ओर से विरोध-प्रदर्शन आयोजित की गई, इस विरोध-प्रदर्शन में मुख्य रूप से आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष अभिजित घटक, अंडाल ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कालोबरन मंडल मौजूद रहे,
कालोबरन मंडल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह औद्योगिक क्षेत्र के लिए जिस अंचल, मोजा से जमीन गई है, वहीं के लोगों काम मिलना चाहिए। यहां कोई अपना दादागिरी चलाकर खुद का व्यवसाय का लाभ लेगा, कंपनी से समझौता कर बाहरके लोगों को काम देगा, यह नहीं चलने वाला है। यहां मतदाता पहचान पत्र देखकर काम देने की व्यवस्था होनी चाहिए। लेकिन हालत यह है कि यहां अगर 1500 कर्मी काम करते है, जो अंडाल ब्लाक के सौ लोग भी नहीं होंगे। अभिजित घटक ने कहा की इस परियोजना में सबसे अधिक जमीन अंडाल ब्लॉक के लोगों की गई है। कोई चमचाबाजी कर किसी की नियुक्ति न करे, इस पर ध्यान रखना होगा। हमलोग किसी के हाथ में इतने बड़े क्षेत्र को नहीं छोड़ेंगे, हर समय लड़ाई कि के लिए तैयार रहना होगा।
यहां के फैक्ट्री में आठ घंटा की जगह 12 घंटा काम करवाया जा रहा है, ऐसा चलने वाला है नहीं है। जो लोग संगठन का नेतृत्व करते हैं, वे कंपनी की दलाली न कर आम कर्मी को देखें। हमारी नेत्री शिल्प बंद करने के खिलाफ है, लेकिन ऐसा नहीं होगा कि फैक्ट्री मालिक अपनी मनमर्जी का काम करे,सभा को कौशिक मंडल आदि ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?