आसनसोल। पश्चिम बर्दवान जिला के आसनसोल महकामा अस्पताल में लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है जहां दवा उपलब्ध नहीं होने के कारण जिससे यहा आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में दवा की आपूर्ति कम हो रही है।सामान्य रूप से पेरासिटामोल या एंटीबायोटिक दवाओं की भी कमी है। आसनसोल जिला अस्पताल में काफी देर तक लाइन में लगने के बाद भी मरीजों को सभी दवाएं नहीं मिल रही हैं। जिसके कारण उन्हें बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है।ऐसा मरीज के परिजन कह रहे हैं।इसको लेकर यहां पर मरीजों का इलाज करवाने आये परिजनों में काफी रोस देखा जा रहा है उनलोगो का कहना है कि हम उतने समर्थ नहीं है की डॉक्टर के द्वारा लिखें दवा को बाहर से खरीद सके,यह अस्पताल प्रबंधक के तरफ से लापरवाही है इसे जल्द ठीक किया जाए।अस्पताल में सभी ररूरत की दवाईया उपलब्ध किए जाए ताकि यहां इलाज करने के लिए आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करने पड़े। वही इस विषय पर जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद यूनु ने इस मामले को स्वीकार किया और कहा कि वे जिस
वेंडर के साथ लंबे समय से दवा के क्षेत्र में काम कर रहे थे.वर्तमान में उसके साथ काम नहीं कर रहे है, जिसके परिणाम स्वरूप नए टेंडर में देरी हो रही है।इस कारण अस्पताल में दवा की कमी का समस्या उत्पन्न हुई है।फिलहाल अस्पताल अपनी दवा खरीदकर इस कमी को पूरा करने की कोशिश कर रहा है।