पाण्डेश्वर। पाण्डेश्वर विधानसभा के अंतर्गत नृत्य और नाटक का स्कूल ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र में मातृभाषा दिवस का पालन किया गया ,इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या हेमंती बासु ने दीप प्रज्वलित करके किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा की मातृभाषा हमारी मातृभूमि एवं मातृशक्ति की सफल अभिव्यक्ति की सामर्थ्य रखती है ,इस अवसर पर स्कूल की छात्र छात्राओं ने नृत्य पेश किया और मातृभाषा दिवस का पालन किया।मातृभाषा का पालन पांडवेश्वर की और स्कूलों में भी मनाया गया ,