रानीगंज/आसनसोल। छात्र नेता अनीश खान के हत्या के विरोध में वामपंथी छात्र संगठन डीवाईएफआई और एसएफआई की तरफ से पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसी क्रम में रानीगंज में भी हिंदू वामपंथी संगठनों ने अपना विरोध जताया इसी क्रम में आज रानीगंज के डॉल्फिन मैदान से एक विरोध रैली निकाली गई इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के निकट नेताजी मोड़ पर पथावरोध किया गया इसके उपरांत फिर से रैली के माध्यम से यह लोग रानीगंज थाने के पास पहुंचे और वहां भी प्रदर्शन किया गया इस मौके पर डी वाई फाई के जिला सचिव सागर बनर्जी डी वाई फाई रानीगंज लोकल कमेटी सचिव अनुपम चटर्जी एसएफआई जिला नेता सुकांतो चटर्जी एसएफआई रानीगंज लोकल कमेटी सचिव चंडीदास गोस्वामी सहित दोनों संगठनों के तमाम सदस्य समर्थक उपस्थित थे इस मौके पर अनुभव चटर्जी ने कहा कि जिस तरह से अनीश खान की हत्या हुई है वह ना काबिले बर्दाश्त है उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी वामपंथी छात्र नेता के इस तरह से निर्धनता से हत्या की गई है राज्य सरकार युवाओं को नौकरी देने की बात कर रही है लेकिन वह युवा वामपंथी नेताओं को खत्म करने पर तुली हुई है